दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन ने मरक़जी सरकार और बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बिहार चुनाव में मिली जीत की ख़ुमारी में डूबी पार्टी हैदराबाद, बंगाल की ओर तेज़ी से क़दम बढ़ा रही थी लेकिन किसानों के जमावड़े ने उसके होश उड़ा दिए हैं। दूसरी ओर, जिस तरह विपक्षी दलों के नेताओं का समर्थन किसानों के आंदोलन को मिल रहा है, उससे अब सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या किया जाए।