दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन ने मरक़जी सरकार और बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बिहार चुनाव में मिली जीत की ख़ुमारी में डूबी पार्टी हैदराबाद, बंगाल की ओर तेज़ी से क़दम बढ़ा रही थी लेकिन किसानों के जमावड़े ने उसके होश उड़ा दिए हैं। दूसरी ओर, जिस तरह विपक्षी दलों के नेताओं का समर्थन किसानों के आंदोलन को मिल रहा है, उससे अब सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या किया जाए।
किसान आंदोलन: नड्डा के घर हुई बैठक, बीजेपी-मोदी सरकार परेशान
- देश
- |
- |
- 5 Mar, 2021

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन ने मरक़जी सरकार और बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता, प्रवक्ता यही कह रहे हैं कि ये क़ानून किसानों के हित में हैं और उनको ग़ुलामी से मुक्ति दिलाएंगे। लेकिन उनकी दलीलों का किसानों के लिए कोई मतलब नहीं है क्योंकि उनकी एक सूत्रीय मांग है- इन तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लो।