रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की और मोदी सरकार पूर्व रक्षा अधिकारियों, विशेषज्ञों, छात्रों और विपक्ष के निशाने पर आ गई। लेकिन अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ही इस योजना पर कई सवाल उठाए हैं। इन सवालों को लेकर वरुण गांधी ने राजनाथ सिंह को ख़त लिखा है। उन्होंने उस ख़त में कहा है कि 'अग्निपथ' योजना को लेकर देश के युवाओं में कई सवाल हैं।
'अग्निपथ' पर सवाल- 4 साल बाद अग्निवीरों का क्या होगा: वरुण
- देश
- |
- |
- 16 Jun, 2022
थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती की नयी योजना 'अग्निपथ' चौतरफा विवादों में घिर गई है। युवक प्रदर्शन कर रहे हैं। अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ही अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा क्यों किया?

बीजेपी सांसद ने दो पन्नों के ख़त को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है कि युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार तुरंत योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ़ करे।