देश के विपक्षी दलों ने इंडिया की जगह भारत नाम करने का जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया है। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के अलावा आरजेडी और अन्य दल भी इस मुहिम में शामिल हैं। कांग्रेस ने ही सबसे पहले इसके बारे में देश को बताया कि इंडिया की जगह भारत नाम से राष्ट्रपति की ओर से निमंत्रण भेजे गए हैं। केंद्र सरकार की रणनीति यह है कि अब उसके सारे मंत्री, नेता, मुख्यमंत्री सरकार की भाषा बोल रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भारत माता की जय का ट्वीट किया है।