गुजरात दंगे 2002 और पीएम मोदी पर बनाई गई बीबीसी की डाक्युमेंट्री पर देश के दो यूनिवर्सिटीज में विवाद शुरू हो गया है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्रों ने इसका प्रसारण किया तो जेएनयू ने छात्रसंघ से कहा है कि इस फिल्म का प्रसारण कैंपस में नहीं होना चाहिए। उसने कहा है कि छात्रसंघ के फिल्म आयोजन पर रोक लगा दी गई है।
BBC डॉक्युमेंट्रीः हैदराबाद के बाद JNU में रात को स्क्रीनिंग, लगी रोक
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बीबीसी डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर देश में जगह-जगह रस्साकशी शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा इस पर रोक लगाने के बावजूद यह सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों ने स्क्रीनिंग की। जेएनयू में भी कुछ छात्र आज मंगलवार रात 9 बजे इसकी स्क्रीनिंग करने वाले हैं।
