गूगल, अमेज़न, ट्विटर, मेटा इंक जैसी कंपनियों में नौकरी की छँटनी का असर बड़े पैमाने पर अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों पर पड़ा है। उन लोगों की एक परेशानी सिर्फ़ नौकरी जाने की नहीं है, बल्कि उनके सामने अब अमेरिका छोड़ने की नौबत आ गई है। ऐसा इसलिए कि ऐसे अधिकतर भारतीय अमेरिका में वर्क वीजा पर हैं, और इसी वजह से नौकरी छूट जाने के बाद उनका अमेरिका में रह पाना मुश्किल होगा, यानी वे वहाँ लंबे समय तक रुककर नौकरी की तलाश भी नहीं कर सकते हैं।