गूगल, अमेज़न, ट्विटर, मेटा इंक जैसी कंपनियों में नौकरी की छँटनी का असर बड़े पैमाने पर अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों पर पड़ा है। उन लोगों की एक परेशानी सिर्फ़ नौकरी जाने की नहीं है, बल्कि उनके सामने अब अमेरिका छोड़ने की नौबत आ गई है। ऐसा इसलिए कि ऐसे अधिकतर भारतीय अमेरिका में वर्क वीजा पर हैं, और इसी वजह से नौकरी छूट जाने के बाद उनका अमेरिका में रह पाना मुश्किल होगा, यानी वे वहाँ लंबे समय तक रुककर नौकरी की तलाश भी नहीं कर सकते हैं।
अमेरिका में आईटी नौकरियाँ गईं तो मुश्किल में क्यों पड़े कई भारतीय?
- अर्थतंत्र
- |
- 24 Jan, 2023
मंदी की आशंकाओं के बीच बहुराष्ट्रीय कंपनियों में छँटनी की जा रही है और इसका असर अमेरिका में आईटी कंपनियों में ज़्यादा हुआ है। जानिए इससे भारतीयों के सामने क्या परेशानी आई।

अमेरिका में नौकरी गँवाने वाले हजारों भारतीय आईटी पेशेवर अब अपने वीजा की समाप्ति के बाद अपने कार्य वीजा के तहत तय अवध के भीतर नया रोजगार खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।