अयोध्या विवाद पर जब सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आएगा तो यह किसके पक्ष में होगा? देश को और राजनीति को किस तरह प्रभावित करेगा? क्या इसका असर वैसा होगा जैसा अयोध्या विवाद की राजनीति ने अब तक किया है? देखिए 'आशुतोष की बात' में शैलेश और शीतल पी सिंह के साथ चर्चा।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।