रेप के अपराधी स्वयंभू संत आसाराम को अदालत ने  आज मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुना दी। उसे 2013 के एक यौन उत्पीड़न मामले में दोषी ठहराया गया है। आसाराम को गांधीनगर के सेशन कोर्ट ने सजा सुनाई। आसाराम ने अपनी ही एक शिष्या के भरोसे को तोड़ते हुए उससे बलात्कार किया था। शिष्या सूरत की रहने वाली थी। यह घटना लगभग 10 साल पहले अहमदाबाद के मोटेरा में आसाराम के आश्रम में हुई थी। शिष्या का कहना था कि आसाराम उससे निरंतर रेप करते रहे। यह शख्स खुद को संत आसाराम बापू कहलवाता था।