अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद पहली बार दोनों देशों के कमांडर्स की बातचीत 20 दिसंबर को हुई। इस बातचीत में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएलसी पर सीमा विवाद और अन्य मुद्दों को लेकर दोनों पक्षों के कमांडर्स ने अपनी-अपनी बात रखी।
तवांग झड़प: भारत-चीन के कमांडर्स में बातचीत, शांति बहाली पर जोर
- देश
- |
- |
- 23 Dec, 2022
9 दिसंबर को दोनों देशों के सैनिकों के बीच तवांग सेक्टर के यांगस्ते इलाके में झड़प हुई थी। इसमें दोनों देशों के जवान घायल हो गए थे। दोनों देशों की सेनाओं के द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख के पश्चिमी इलाके में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।

बातचीत के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में कहा गया है कि बातचीत बेहद स्पष्ट रही और दोनों देशों के नेताओं के द्वारा तमाम मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए दिए गए निर्देश के मुताबिक की गई।
9 दिसंबर को दोनों देशों के सैनिकों के बीच तवांग सेक्टर के यांगस्ते इलाके में झड़प हुई थी। इसमें दोनों देशों के जवान घायल हो गए थे।