कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में अब तक सफलता के बड़े-बड़े दावे करती रही सरकार ने पहली बार माना है कि कोरोना से लड़ने में ग़लती हुई होगी। इस बात को बीजेपी के कोई छोटे-मोटे नेता ने नहीं माना है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के सबसे विश्वास पात्र व्यक्ति और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने माना है। उन्होंने सोमवार को कहा कि 'हमसे कुछ ग़लती हुई होगी, हम कहीं कम पड़ गए होंगे'। हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी निष्ठा सही थी।
सरकार ने माना कि कोरोना से लड़ने में ग़लती हुई होगी
- देश
- |
- |
- 9 Jun, 2020

कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में अब तक सफलता के बड़े-बड़े दावे करती रही सरकार ने पहली बार माना है कि कोरोना से लड़ने में ग़लती हुई होगी।
गृह मंत्री की यह सफ़ाई उस संदर्भ में है जिसमें सरकार पर पूरे कोरोना मामले से निपटने में विफलता के आरोप लगते रहे हैं। चाहे वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पहले से तैयारी का मामला हो या फिर बिना तैयारी के लॉकडाउन का फ़ैसला। प्रवासी मज़दूरों के दूसरे राज्यों व शहरों में फँसे होने, भूखों रहने की नौबत आने और सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के मामले में भी सरकार की ख़ूब किरकिरी हुई। तब्लीग़ी जमात के मामले में धार्मिक एंगल देने को लेकर भी आलोचना होती रही है। और अब जिस तरह से लॉकडाउन हटाया जा रहा है उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।