केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि 'घटना शर्मनाक है, लेकिन इस पर राजनीति और भी शर्मनाक है।' उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा का तांडव हुआ है मैं विपक्ष की बात से सहमत हूं। चर्चा के दौरान मणिपुर के सीएम को नहीं हटाने के सवाल पर गृहमंत्री ने यह कहते हुए उका बचाव किया कि इस सीएम ने केंद्र के साथ सहयोग किया है'। उन्होंने कहा, 'जब कोई राज्य का सीएम सहयोग नहीं कर रहा हो तो उसे बदलने की ज़रूरत होती है। इस सीएम ने केंद्र के साथ सहयोग किया है।' शाह ने आगे कहा कि 'संसद सत्र से पहले ही वीडियो क्यों वायरल हुआ, अगर वीडियो मिल भी गया था तो क्या उसे वायरल करना जरूरी था। वीडियो सुरक्षा एजेंसियों को भी दी जा सकती थी'।
मणिपुर सीएम सहयोग कर रहे, इसलिए नहीं हटाया: अमित शाह
- देश
- |
- |
- 9 Aug, 2023
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी के तीखे हमले के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भाषण दिया। जानिए उन्होंने राहुल गांधी, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और अपनी सरकार को लेकर क्या कहा।

अमित शाह बुधवार को संसद में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ देश की जनता को गुमराह करने के लिए लाया गया है। शाह ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव ऐसा है जहां न तो लोगों और न ही सदन को सरकार पर अविश्वास है। गृहमंत्री ने कहा कि देश की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री मोदी 17 घंटे काम करते हैं और उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली है। अमित शाह के भाषण के साथ ही लोकसभा आज स्थगित कर दी गई। राज्यसभा भी पहले ही स्थगित कर दी गई थी।