विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को राजस्थान के मानगढ़ धाम से राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला किया है। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी भारत के पहले मालिक हैं। यह जो हमारी जमीन है, जिसे आज हम भारत कहते है, यह आदिवासियों की जमीन थी यह बात मुझे मेरी दादी इंदिरा गांधी ने बताया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासियों को आदिवासी नहीं वनवासी कहती है। यह इस देश के आदिवासियों और भारत माता का अपमान है। मानगढ़ धाम में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को कहती है कि आप देश के मालिक नहीं हो, आप तो जंगल में रहने वाले लोग हो। भाजपा वाले आपको वनवासी कहते हैं और आपके वनों को उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं। वे चाहते हैं कि आहिस्ता-आहिस्ता आपके जंगल खत्म कर दें और आप कहीं के नहीं रहें। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को हर तरह का सपना देखना चाहिए। उन्हें पायलट, वकील या जो वह चाहें, वह बनने का हक है।
ताजा ख़बरें
पीएम मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोले
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मणिपुर में आग जलती रहे। मणिपुर में हिंसा को तीन महीने हो चुके हैं , ऐसा लगता है कि मणिपुर देश का भाग ही नहीं है। मैं वहां के रिलीफ कैंपों में गया, विपक्ष के नेता गए लेकिन हमारे पीएम नहीं गए। पीएम अब तक मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोले हैं। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां भी ये लोग जाते हैं, वहां किसी न किसी को लड़ा देते हैं। ये नफरत, हिंसा फैलाएंगे, दूसरे लोगों के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करेंगे।बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी
हैराहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग जहां भी जाते हैं, वह हिंदुस्तान की आवाज को दबाने की कोशिश करते हैं। बीजेपी की सोच ने ही मणिपुर में आग लगा दी है। तीन - चार महीने से मणिपुर में हिंसा की आग जल रही है, लोग मारे जा रहे हैं, महिलाओं से रेप हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। बीजेपी की विचारधारा ने भारत माता की हत्या की है। राहुल गांधी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को देश की सबसे बेहतर स्वास्थ्य योजना बताया और कहा कि हम गरीबों - आदिवासियों के लिए सरकार चलाते हैं।
देश से और खबरें
अपनी राय बतायें