विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को राजस्थान के मानगढ़ धाम से राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला किया है। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी भारत के पहले मालिक हैं। यह जो हमारी जमीन है, जिसे आज हम भारत कहते है, यह आदिवासियों की जमीन थी यह बात मुझे मेरी दादी इंदिरा गांधी ने बताया था।