पेगासस साफ्टवेअर के ज़रिए जासूसी करने के मामले का भंडाफोड़ होते ही एनएसओ से जुड़ी कंपनियों ने किनारा करना शुरू कर दिया है। एमेज़ॉन वेब सर्विस ने सबसे पहले यह कहा है कि उसने पेगासस सॉफ़्टवेअर बनाने वाली इस इज़रायली कंपनी से नाता तोड़ लिया है।
एमेज़ॉन ने एनएसओ से नाता तोड़ा, पर ज़िम्मेदारी से नहीं बच सकता!
- देश
- |
- 21 Jul, 2021
एमेज़ॉन वेब सर्विस ने सबसे पहले यह कहा है कि उसने पेगासस सॉफ़्टवेअर बनाने वाली इस इज़रायली कंपनी से नाता तोड़ लिया है।

एमेजॉन क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में है और एनएसओ से उसका पुराना रिश्ता है। एनएसओ ने इस जासूसी के लिए एमेज़ॉन वेब सर्विस के क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल किया है।
एमेज़ान अब इससे पल्ला झाड़ रहा है। उसने एक ताजा बयान में कहा है कि मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट उसे मई 2021 में दी और उसके बाद उसने एनएसओ से संबंध तोड़ लिए हैं।