महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस राज्य के अंदर स्थानीय निकाय के चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है। पटोले ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली आकर राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात में पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी एचके पाटिल भी मौजूद थे।
राहुल ने निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए दी हरी झंडी: पटोले
- महाराष्ट्र
- |
- 21 Jul, 2021
महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस राज्य के अंदर स्थानीय निकाय के चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी।

राहुल से मुलाक़ात के बाद पटोले ने सारे चुनाव लड़ने की बजाय स्थानीय निकाय चुनाव की ही बात की है। जबकि कुछ दिन पहले उनके इस बयान ने शोर मचा दिया था कि कांग्रेस महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय से लेकर विधानसभा और लोकसभा के चुनाव भी अकेले लड़ेगी।