पेगासस स्पाइवेयर दुनिया भर में चर्चा में है। इस पर लग रहे जासूसी के आरोपों के बाद इसे मानवाधिकार का उल्लंघन करने वाला और लोकतंत्र के लिए घातक तक क़रार दिया जा रहा है। ऐसा क्यों है? इजरायली कंपनी एनएसओ पेगासस स्पाइवेयर को क्या इसके लिए तैयार किया है? आख़िर इसकी शुरुआत किस मक़सद से हुई थी और यह अब क्या कर रही है?
जानिए पेगासस वाले एनएसओ ने कैसे बढ़ाया साइबर-साम्राज्य
- देश
- |
- 21 Jul, 2021
पेगासस स्पाइवेयर दुनिया भर में चर्चा में है। इजरायली कंपनी एनएसओ पेगासस स्पाइवेयर को क्यों तैयार किया? आख़िर इसकी शुरुआत किस मक़सद से हुई थी और यह अब क्या कर रही है?

आप यह जानकर चौंक जाएँगे कि एनएसओ को गठित करने वाले तीन संस्थापकों में से दो ने पहले मोबाइल फ़ोन ऑपरेटरों की सहायता के लिए एक सामान्य उपकरण 'कम्युनिटेक' की शुरुआत की थी। इसकी मदद से मोबाइल ऑपरेटर उस उपकरण का नियंत्रण अपने हाथों में ले लेते थे ताकि तकनीकी सहायता मुहैया कर सकें। लेकिन बाद में इन दोनों ने एक तकनीकी विशेषज्ञ के साथ मिलकर ऐसी कंपनी एनएसओ बना दी जो आज दुनिया भर में सुर्खियों में है। इस पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। जानिए इसकी शुरुआत कैसे हुई-