अग्निपथ के खिलाफ बिहार फिर से प्रदर्शन को तैयार हो रहा है। आरजेडी ने सोमवार को विधानसभा में इस मुद्दे को उठाकर और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर इसके संकेत दे दिए हैं। दो दिन बिहार के युवक बिहार विधानसभा पर प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। युवकों के अहिंसक प्रदर्शन को आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दलों का समर्थन प्राप्त है।