अग्निपथ स्कीम के खिलाफ नया आंदोलन नई रणनीति के सामने आने जा रहा है। अभी तक इसके खिलाफ आंदोलन की कमान युवा संगठनों, छात्र संगठनों के पास थी। अब इसकी कमान किसान नेता और पूर्व सैनिकों का संगठन संभालने जा रहे हैं। दूसरी तरफ अग्निपथ योजना के लिए युवकों के आवेदन जिस तरह आए हैं, उससे सरकार उत्साहित है। लेकिन इस आंदोलन ने बेरोजगारी की जिस भयावहता को बयान किया है, वो सरकार के लिए चिन्ता का सबब नहीं है, यह हैरानी की बात है।