पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब होते जा रहे हैं। पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा तक आगे आकर विदेशों से मदद मांग रहे हैं। अरब देश हालांकि पहले मदद से मना कर चुके हैं, लेकिन बाजवा ने फिर से मदद की गुहार लगाई है। पाक वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने अभी शुक्रवार को ही कहा था कि पाकिस्तान में आने वाले दिन बहुत खराब है। श्रीलंका में हालात खराब होने और सरकार बदलने की वजह से पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी के लोग बेहद डरे हुए हैं।