दिल्ली सरकार के 11 अधिकारियों को उपराज्यपाल ने शनिवार को सस्पेंड कर दिया। इनमें एक आईएएस अधिकारी भी शामिल है। इन सभी पर आरोप है कि ये अधिकारी केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति को लागू कराने में शामिल थे। नई शराब नीति को खुद केजरीवाल सरकार ने वापस ले लिया है। लेकिन अब यह मामला और बड़ा हो गया है। इसकी आंच में कई लोग झुलस सकते हैं।