कांग्रेस के लिए कर्नाटक के बाद अब नई मुसीबत गोवा से सामने आई है। गोवा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी और वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं। गोवा में अभी बीजेपी की ही सरकार है। कांग्रेस के इन 10 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाक़ात की और उन्हें इस संबंध में एक पत्र सौंपा था। विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा कि सभी 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब कांग्रेस के पास गोवा में महज 5 विधायक रह गए हैं। बता दें कि कांग्रेस पहले से ही कर्नाटक में राजनीतिक संकट से जूझ रही है।