उत्तर प्रदेश में अखिलेश राज में हुए खनन घोटाले की जाँच की आँच कई अधिकारियों तक पहुँच रही है। चर्चित आईएएस बी. चंद्रकला, पूर्व आईएएस नेतराम इस मामले में पहले से सीबीआई के घेरे में हैं। बुधवार को सीबीआई ने प्रदेश के बुलंदशहर में बहुचर्चित खनन घोटाला मामले में जिलाधिकारी अभय सिंह के निवास पर छापेमारी की। अभय सिंह काफ़ी समय से सीबीआई के रडार पर थे।