हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को बड़ी हार मिली है। हार इतनी बड़ी है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी की जिस लोकसभा सीट को बीजेपी ने 4 लाख से ज़्यादा वोटों से जीता था, वहां भी उसे शिकस्त मिली है। तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी पार्टी के ख़िलाफ़ गए हैं। नतीजों ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की चिंता इसलिए भी बढ़ाई है क्योंकि राज्य के विधानसभा चुनाव में एक साल का वक़्त बचा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बदले जाने की चर्चा भी मीडिया के गलियारों में हो रही है।