हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल के ख़िलाफ़ लगाए गए गैंगरेप के मामले को बंद कर दिया गया है। हिमाचल पुलिस ने यह कहते हुए ऐसा किया है कि उसके पास सबूत नहीं है। जबकि हरियाणा पुलिस ने गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती के ख़िलाफ़ ही एफ़आईआर दर्ज कर ली है। कुछ दिन पहले ही ख़बर आई थी कि कथित पीड़िता ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। कसौली सामूहिक बलात्कार मामले में यह चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए एफ़आईआर की निरस्तीकरण रिपोर्ट दायर की है। हिमाचल पुलिस ने पिछले हफ्ते नालागढ़ कोर्ट में निरस्तीकरण रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा गया कि कथित पीड़िता और गवाहों के बयान विरोधाभासी थे और बडोली और मित्तल के ख़िलाफ़ कोई पुष्ट सबूत नहीं था।