loader

हिमाचल में 6 विधायकों को मंत्री जैसी सुविधाओं वाले पद रह पाएँगे या नहीं?

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के उस निर्देश पर रोक लगा दी, जिसके आधार पर विधायकों की मुख्य संसदीय सचिव यानी सीपीएस के रूप में मिली मंत्री स्तर की सुविधाएँ ख़त्म हो जातीं। विधायकों को जिस अधिनियम के आधार पर मुख्य संसदीय सचिव बनाया गया था उसको ही हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने असंवैधानिक घोषित कर दिया। इसी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई।

सीजेआई संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार की पीठ ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की अपील पर नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया कि अगली सुनवाई की तारीख तक, पैराग्राफ 50 के अनुसार आगे कोई कार्यवाही नहीं होगी।

ताज़ा ख़बरें

दरअसल, दिसंबर 2020 में बनी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने छह विधायकों को सीपीएस नियुक्त किया था और उन्हें राज्य मंत्रियों के बराबर सुविधाएं दी थीं। इसके ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में याचिकाएँ लगाई गईं। इनमें 12 भाजपा विधायकों की याचिकाएं भी शामिल हैं। उन्होंने राज्य विधानसभा की इस कानून को पारित करने की क्षमता को चुनौती दी।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने 13 नवंबर को हिमाचल प्रदेश संसदीय सचिव (नियुक्ति, वेतन, भत्ते, शक्तियां, विशेषाधिकार और सुविधाएं) अधिनियम 2006 को असंवैधानिक क़रार देते हुए कहा था कि यह संविधान के अनुच्छेद 164 (1-ए) का उल्लंघन करता है। यह अनुच्छेद राज्य मंत्रिमंडल के आकार को विधानसभा की क्षमता के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होने का आदेश देता है।

हालांकि, हाईकोर्ट ने पाया कि राम कुमार चौधरी, संजय अवस्थी, आशीष बुटेल, सुंदर सिंह ठाकुर, मोहन लाल ब्राक्टा और किशोरी लाल की नियुक्ति अनुच्छेद 164 (1-ए) को दरकिनार करने का एक प्रयास था, क्योंकि प्रत्येक सीपीएस को कई विभाग आवंटित किए गए थे और उन्हें कैबिनेट मंत्री के समान लाभ दिए गए थे।
हिमाचल से और खबरें

उनकी नियुक्तियों को असंवैधानिक ठहराते हुए हाईकोर्ट ने निर्णय के पैराग्राफ 50 में कहा कि 'हिमाचल प्रदेश विधान सभा सदस्य (अयोग्यता निवारण) अधिनियम, 1971 की धारा 3 के साथ खंड (घ) के अनुसार मुख्य संसदीय सचिव/या संसदीय सचिव के पद पर ऐसी नियुक्ति को दी गई सुरक्षा भी अवैध और असंवैधानिक घोषित की जाती है...।'

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने पूरे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाई, बल्कि केवल पैराग्राफ 50 में दिए गए निर्देशों के बाद आने वाले परिणामों पर रोक लगाई। राज्य सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और ए एम सिंघवी ने निर्देश पर रोक लगाने का अनुरोध किया। प्रतिवादियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने बताया कि 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर द्वारा पारित एक समान कानून को रद्द कर दिया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हिमाचल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें