हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने घोषणा की है कि हिमाचल में हर भोजनालय और फूड स्टॉल पर उसके मालिक की आईडी (पहचानपत्र) लगाना होगी। कांग्रेस शासित हिमाचल का यह फैसला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इसी तरह के विवादित आदेश की नकल है। लेकिन कांग्रेस ने इस घोषणा का कड़ा नोटिस लिया और मंत्री विक्रमादित्य सिंह को गुरुवार को दिल्ली बुलाकर फटकार लगाई।