हरियाणा में प्रधानमंत्री की दूसरी रैली से भी केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मंत्री मनोहर लाल खट्टर को फिर दूर रखा गया। सोनीपत में बुधवार को पीएम की रैली थी जिसमें खट्टर को आने नहीं दिया गया। इससे पहले 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की दूसरी रैली में भी खट्टर को आने नहीं दिया गया था। दूसरी रैली में खट्टर को नहीं आने देने से पंजाबी नेता के तौर पर उनकी छवि को भाजपा ने तार-तार कर दिया। क्योंकि खट्टर को जब 2014 में हरियाणा का पैराशूट सीएम बनाकर मोदी-शाह ने भेजा था तो पंजाबियों ने इस फैसले को काफी पसंद किया था। लेकिन अब वही खट्टर भाजपा में नेगेटिव नेता करार दे दिये गए हैं, जिनसे सभी समुदायों के वोट छिटक सकते हैं, इसलिए खट्टर को हाशिये पर ढकेल दिया गया है।
हरियाणाः भाजपा खट्टर की फजीहत क्यों कर रही, मोदी की रैली में फिर आने से क्यों रोका?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को ठिकाने लगाने की तस्वीर बुधवार को सोनीपत और 14 सितंबर को कुरूक्षेत्र में पीएम मोदी की रैलियों से उनको आने से रोकने से साफ हो गई है। भाजपा आलाकमान (मोदी-शाह) से लेकर राज्यस्तरीय भाजपा नेता अब उनको मंच पर नहीं देखना चाहते। ऐसा क्यों हो रहा है, क्या हरियाणा के लोग इतने भोले हैं जो यह नहीं समझेंगे कि एक तरफ खट्टर केंद्र में मंत्री बने हुए हैं और दूसरी तरफ उन्हें हरियाणा की चुनावी रैलियों से बाहर कर दिया गया है। समझिए पूरी राजनीतिः
