हरियाणा बीजेपी के प्रमुख मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान के खिलाफ गैंग रेप की एफ़आईआर दर्ज की गई है। दिल्ली की महिला ने यह केस दर्ज कराया है और कहा है कि वह हिमाचल में एक दोस्त के साथ पर्यटन पर गई थीं और वहीं पर उनके साथ दुष्कर्म की यह घटना हुई है। मोहन लाल बडोली ने आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि दिल्ली चुनावों को प्रभावित करने के लिए उनके नाम को घसीटा जा रहा है।
हरियाणा बीजेपी प्रमुख बडोली व एक गायक पर गैंग रेप की एफ़आईआर
- हिमाचल
- |
- |
- 14 Jan, 2025
हिमाचल प्रदेश में गैंग रेप की कथित घटना पिछले साल जुलाई में हुई थी, एफ़आईआर दिसंबर में दर्ज हुई। जानिए, आख़िर अब कैसे यह मामला सामने आया।

यह एफ़आईआर मंगलवार को सामने आई है जबकि घटना महीनों पहले की है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 13 दिसंबर को सोलन जिले के कसौली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार कथित अपराध 3 जुलाई, 2023 को कसौली के मंकी पॉइंट रोड पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रोस कॉमन होटल में किया गया था। एफआईआर में दोनों आरोपियों के विस्तृत पते और मोबाइल फोन नंबर का भी ज़िक्र किया गया है।