हरियाणा बीजेपी के प्रमुख मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल उर्फ ​​जय भगवान के खिलाफ गैंग रेप की एफ़आईआर दर्ज की गई है। दिल्ली की महिला ने यह केस दर्ज कराया है और कहा है कि वह हिमाचल में एक दोस्त के साथ पर्यटन पर गई थीं और वहीं पर उनके साथ दुष्कर्म की यह घटना हुई है। मोहन लाल बडोली ने आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि दिल्ली चुनावों को प्रभावित करने के लिए उनके नाम को घसीटा जा रहा है।