हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने भी शनिवार शाम को सामूहिक धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित कर दिया। यह बिल उन तमाम बीजेपी शासित राज्यों की लाइन के आधार पर ही है, जहां ये पहले से लागू है। हिमाचल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे ठीक पहले इस बिल को पास किया गया है।
हिमाचल में सामूहिक धर्मांतरण विरोधी बिल पास
- हिमाचल
- |
- 29 Mar, 2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने शनिवार 13 अगस्त को सामूहिक धर्मांतरण विरोधी बिल पास कर दिया। इसमें दो या दो ऊपर की संख्या को सामूहिक माना गया और अधिकतम दस साल की सजा का प्रावधान है। राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
