खबर अच्छी है। सलमान रुश्दी को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और वो बात करने में सक्षम थे। रुश्दी गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में हैं, लेकिन लेखक आतिश तसीर ने शनिवार देर रात को ट्वीट किया कि वह अब "वेंटिलेटर पर नहीं हैं और बातें कर रहे हैं। रुश्दी के एजेंट, एंड्रयू वायली ने इस जानकारी की पुष्टि की है। लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी है।