हरियाणा पुलिस नूंह के रहने वाले 21 वर्षीय वारिस खान की मौत की दोबारा से जांच करेगी। इस साल 28 जनवरी को नूंह के हुसैनपुर के रहने वाले वारिस की एक सब्जी विक्रेता की वैन से टक्कर में कार से मौत हो गई थी। वारिस के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि मोनू मानेसर के नेतृत्व में गोरक्षकों का नेटवर्क इस हत्या में शामिल था। पुलिस ने कहा था कि वारिस खान (22) की मौत अस्पताल में आंतरिक चोटों के कारण हुई थी। उसने तावड़ू-भिवाड़ी रोड पर गोरक्षकों से बचने की कोशिश में अपनी कार को एक पिक-अप वैन से टक्कर मार दी थी।
मेवात में वारिस खान की मौत के पीछे कौन, जांच शुरू
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, "दक्षिण रेंज, रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) की अध्यक्षता में एक समिति जांच करेगी। जैस ही हमें पुलिस मुख्यालय से आदेश मिलते हैं हम मामले की जांच शुरू कर देंगे।
