प्रयागराज में आज सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में अरबाज नामक शख्स मारा गया। पुलिस का कहना है कि वो उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों को तलाश रही थी, उसी दौरान यह एनकाउंटर हुआ। अतीक अहमद के वकील ने अतीक के दोनों बेटों की जान को खतरा बताया है। दोनों पुलिस हिरासत में हैं। दो दिन पहले विधानसभा में जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे। अरबाज का एनकाउंटर राजनीतिक रंग ले सकता है। पिछले साल कानपुर के विकास दूबे का एनकाउंटर पर काफी विवाद हुआ था।