प्रयागराज में आज सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में अरबाज नामक शख्स मारा गया। पुलिस का कहना है कि वो उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों को तलाश रही थी, उसी दौरान यह एनकाउंटर हुआ। अतीक अहमद के वकील ने अतीक के दोनों बेटों की जान को खतरा बताया है। दोनों पुलिस हिरासत में हैं। दो दिन पहले विधानसभा में जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे। अरबाज का एनकाउंटर राजनीतिक रंग ले सकता है। पिछले साल कानपुर के विकास दूबे का एनकाउंटर पर काफी विवाद हुआ था।
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक अपराधी अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
— Deepak Maurya (@DeepakM4868) February 27, 2023
- अरबाज़ उमेश हत्याकांड के वक्त क्रेटा गाड़ी चला रहा था।
- धूमनगंज के नेहरू पार्क के पास हुई मुठभेड़।#Prayagraj #umeshpal #arbaazkhan pic.twitter.com/ZBDsh9HTWR
इस बीच, अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने दावा किया है कि पूर्व सांसद के दो बेटों की जान को खतरा है। इस चिंता को परवीन ने अपने पत्र में भी उजागर किया है। अतीक के दोनों बेटों को पुलिस हिरासत में रखा गया है। हनीफ ने आरोप लगाया कि पुलिस जेल में बंद अतीक और उसके भाई अशरफ को मारने की साजिश कर रही है। शाइस्ता ने कहा है कि वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल, जिनके पति राजू पाल की कथित तौर पर 2005 में अतीक अहमद के भाई अशरफ ने हत्या कर दी थी, ने योगी को पत्र लिखकर अपने लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पूजा पाल ने उमेश पाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी जान का खतरा है।
अपनी राय बतायें