जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर ख़ालिद पर गोली चलाने के अभियुक्त नवीन दलाल को शिवसेना ने हरियाणा चुनाव में अपना उम्मीदवार बना कर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नवीन दलाल की उपलब्धि क्या है, इसका ज़िक्र उसने अपने पर्चे में किया है। उस पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर संसद के पास खुलेआम फ़ायरिंग का आरोप है। पार्टी ने उसमें जो ख़ूबियाँ देखीं, वे हैं- 'देशभक्ति' और गोरक्षा। अजीब बात यह है कि 'देशभक्ति दिखाने' और गोरक्षा के लिए दलाल पर आपराधिक केस दर्ज है। सवाल है कि शिवसेना के टिकट पर उम्मीदवारी के लिए क्या नवीन दलाल की यही योग्यता है? इस पर शिवसेना और नवीन दलाल के जवाब एक ही हैं।
उमर पर गोली चलाने के अभियुक्त को शिवसेना ने क्यों दिया टिकट?
- हरियाणा
- |
- |
- 9 Oct, 2019
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर ख़ालिद पर हमला करने के आरोपी नवीन दलाल हरियाणा चुनाव में अब शिव सेना के उम्मीदवार होंगे। नवीन दलाल ख़ुद को गो रक्षक और राष्ट्रवादी बताते हैं।

चुनावी हलफनामे में नवीन दलाल ने लिखा है कि उसके ख़िलाफ़ चल रहे तीन आपराधिक मामलों में से दो केस वर्ष 2014 से जुड़े हैं। एक केस बहादुरगढ़ में आईपीसी की धारा 147/149 (दंगा करना) के तहत दर्ज है। दूसरा दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में कई धाराओं में केस दर्ज है जिसमें दलाल पर आरोप है कि वह गाय का कटा हुआ सर लेकर बीजेपी के हेडक्वार्टर में घुस गया था। तीसरा मामला पिछले साल उमर ख़ालिद पर हमला करने से जुड़ा है। आरोप है कि दलाल ने अपने एक साथी दरवेश शाहपुर के साथ मिलकर ख़ालिद पर हमला किया था।