नूंह के एक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और उनकी तीन साल की बेटी को तब छुपना पड़ा था जब जिले में हिंसा के दौरान भीड़ हमले कर रही थी। भीड़ के हमले से बचने के लिए उन्होंने कार छोड़कर छुपकर अपनी जान बचाई। भीड़ ने उनकी कार पर हमला किया और आग लगा दी थी। इसको लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई गयी है।
नूंह में भीड़ के हमले के बाद जज, उनकी 3 वर्षीय बेटी ने छुपकर बचाई थी जान
- हरियाणा
- |
- 3 Aug, 2023
हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा की वजह से न जाने कितने लोगों की जान ख़तरे में आ गई होगी! कितने डर के साये में जी रहे होंगे। जानिए, एक जज और उनकी बेटी को क्यों छुपना पड़ा।

सिटी नूंह पुलिस स्टेशन में मंगलवार को दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि यह घटना सोमवार को घटी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यानी एसीजेएम अंजलि जैन और उनकी बेटी को सोमवार को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, क्योंकि हमलावर पथराव और गोलीबारी कर रहे थे। जज, उनकी बेटी और एक गनमैन को नूंह के पुराने बस स्टैंड की एक वर्कशॉप में शरण लेनी पड़ी। बाद में कुछ अधिवक्ताओं ने उन्हें बचाया।