किसानों को रोकने के लिए लंबे समय से बंद किए गए शंभू बॉर्डर को अब खोल दिया जाएगा। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने बुधवार को हरियाणा सरकार को शंभू बॉर्डर को खोलने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि यह पंजाब और हरियाणा तथा दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच नागरिकों की आवाजाही के लिए जीवन रेखा है तथा इसके बंद होने से आम जनता को भारी असुविधा हो रही है।