हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू में गुरुवार को पुलिस और दंगाइयों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद नूंह पुलिस ने दंगों के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस अरावली की पहाड़ियों में 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के आरोपियों की तलाश रही थी। इन पहाड़ियों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बताया जा रहा है कि तावड़ू में पुलिस की दबिश को देखकर आरोपी पहाड़ों की ओर भागे थे।