लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है वहीं लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को गुरुवार को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। संसद में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव  के दौरान उनकी टिप्पणियों पर सत्ता पक्ष की ओर से आपत्ति दर्ज की गई थी।