लोकसभा में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम पर इंदिरा गांधी सरकार द्वारा की गई बमबारी की चर्चा की है। इसके साथ ही वायुसेना के उस हमले की चर्चा देश भर में होनो लगी है। पीएम मोदी ने संसद में कहा कि 5 मार्च 1966 को कांग्रेस ने मिजोरम में असहाय लोगों पर वायुसेना से हमला करवाया था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मिजोरम के लोग भारत के नागरिक नहीं थे? 
प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां के निर्दोष नागरिकों पर कांग्रेस ने हमला करवाया था। आज भी पांच मार्च को पूरा मिजोरम शोक मनाता है। कांग्रेस ने इस सच को छिपाया, कभी घाव भरने की कोशिश नहीं की। उस वक्त इंदिरा गांधी पीएम थीं।