मणिपुर हिंसा के मामले में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में जवाब तो दिया, लेकिन विपक्ष उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने उन पर चुनावी भाषण देने के लिए संसद के मंच का उपयोग करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री बोलने के लिए पहले ही राजी हो जाते तो संसद का इतना समय ख़राब नहीं होता और विपक्ष को इसके लिए पीएम को मजबूर करने की ज़रूरत नहीं होती।