यूपी के मुरादाबाद में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार संभल के भाजपा पदाधिकारी अनुज चौधरी गुरुवार शाम मुरादाबाद के पकवाड़ा इलाके में जब अपने आवास के बाहर थे तो तीन लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाईं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
मुरादाबाद में घर के बाहर ही बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 11 Aug, 2023
मुरादाबाद में बीजेपी नेता की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में अपराध के मुद्दे पर फिर से विपक्ष योगी सरकार को घेर सकता है।

सीसीटीवी फुटेज में अनुज चौधरी किसी शख्स के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर टहलते दिखते हैं। तभी तीन बाइक सवार आकर उन पर हमला कर देते हैं। बदमाशों ने उन पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने से अनुज घायल हो गए। बदमाशों के भागने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई।