हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की शोभा यात्रा के आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया है। चौटाला ने कहा - यात्रा आयोजकों ने यात्रा की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी। यह घटना इसी वजह से हुई...घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'' चौटाला ने यह बात न्यूज एजेंसी एएनआई से कही।
विवादों में घिर गई वीएचपी की नूंह धार्मिक यात्रा, डिप्टी सीएम का भी हमला
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
नूंह हिंसा के लिए वीएचपी की धार्मिक यात्रा के आयोजकों को अब हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था कि धार्मिक यात्रा में तलवार, लाठी डंडे लेकर कौन जाता है। दुष्यंत चौटाला का हमला ज्यादा गंभीर है।
