loader
प्रतीकात्मक तस्वीर।

हरियाणा: अब नूंह में चला बुलडोजर, जानिए निशाने पर कौन

नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के कुछ दिनों बाद राज्य प्रशासन ने टौरू शहर में बुलडोजर की कार्रवाई की है। बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार शाम को क़रीब 200 झोपड़ियों को हटाया गया। नूंह एसपी वरुण सिंगला ने शुक्रवार को एएनआई से कहा कि अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है, सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। सिंगला का अब तबादला कर दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई कार्रवाई लगभग चार घंटे तक चली। आधिकारिक बयान के अनुसार यह कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की गई।

ताज़ा ख़बरें

कार्रवाई के दौरान इलाके की कुछ महिलाओं ने अतिक्रमण अभियान का विरोध करने का प्रयास किया। हालाँकि, मौजूद बलों द्वारा रोक दिया गया। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि प्रशासन को इलाक़े में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों के बारे में जानकारी मिली थी और इनके विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की भी जानकारी मिली थी। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि लगभग एक एकड़ भूमि में 250 से अधिक झोपड़ियाँ बनी हुई थीं और बांग्लादेश के 'अवैध' आप्रवासी कथित तौर पर पिछले चार वर्षों से यहाँ रह रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार सीएम ने इस कार्रवाई का आदेश दिया था।

इसी आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने टौरू में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप में रहने वाले अप्रवासियों की झोपड़ियों को ढहा दिया। हालाँकि, बुलडोजर की कार्रवाई को कथित दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है। बता दें कि कुछ लोगों ने पहले आरोप लगाया था कि झड़पों में आप्रवासी शामिल थे। 

गड़बड़ी की आशंका में भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच बुलडोजर की कार्रवाई हुई। कई सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौके पर थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दो दिन पहले ही संकेत दिया था कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में भी बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।
सांप्रदायिक झड़पें भड़कने के समय पूर्व-अनुमोदित छुट्टी पर रहे नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला को गुरुवार रात को दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया गया। वरुण सिंगला का कहना है, 'अब तक 55 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 141 गिरफ्तारियां हुई हैं। पूछताछ और जांच जोरों पर चल रही है... हम लगातार सुरागों पर काम कर रहे हैं... 19 लोग कल न्यायिक हिरासत में लिए गए और बाकी लोग रिमांड पर हैं।'
हरियाणा से और ख़बरें

तबादला के बाद वरुण सिंगला को अब भिवानी में तैनात किया गया है। उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है। झड़प की शुरुआत में नरेंद्र बिजारनिया को भिवानी से नूंह ले जाया गया था और अब एसपी के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए स्थायी आदेश जारी किए गए हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें