नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के कुछ दिनों बाद राज्य प्रशासन ने टौरू शहर में बुलडोजर की कार्रवाई की है। बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार शाम को क़रीब 200 झोपड़ियों को हटाया गया। नूंह एसपी वरुण सिंगला ने शुक्रवार को एएनआई से कहा कि अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है, सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। सिंगला का अब तबादला कर दिया गया है।
हरियाणा: अब नूंह में चला बुलडोजर, जानिए निशाने पर कौन
- हरियाणा
- |
- 4 Aug, 2023
पिछले कई दिनों से हिंसा में उबल रहे हरियाणा के नूँह में अब प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है। यह कार्रवाई क्यों की गई और क्या इससे हिंसा रुक जाएगी?

रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई कार्रवाई लगभग चार घंटे तक चली। आधिकारिक बयान के अनुसार यह कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की गई।