मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने मिलकर सरकार चलाने का फ़ैसला किया है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से 6 सीट पीछे रह गई थी। 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और अन्य को 9 सीटें मिली थीं।