अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादी संगठन आईएसएस के सरगना अबु बकर-अल बग़दादी के मारे जाने का एलान किया है। ख़बरों के मुताबिक़, अमेरिकी सेना ने सीरिया में बग़दादी को निशाना बनाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दिन में ट्वीट कर कहा था कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है। ट्रंप के ट्वीट को बग़दादी के मारे जाने से जोड़कर देखा जा रहा था। अब ट्रंप ने इस बात की घोषणा कर दी है कि आईएस का सरगना बग़दादी मारा जा चुका है।