सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के शख़्स की हत्या में इस्तेमाल की गई दो तलवारों को हरियाणा पुलिस ने बरामद कर लिया है। निहंग सिखों के एक समूह ने लखबीर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है और अब तक चार निहंग सिख इस मामले में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इन सभी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
लखबीर सिंह की हत्या: वारदात में इस्तेमाल दो तलवारें, खून से सने कपड़े बरामद
- हरियाणा
- |
- 20 Oct, 2021
लखबीर सिंह के गांव वालों का कहना है कि वह नशे का आदी था और हो सकता है कि उसे लालच देकर सिंघु बॉर्डर बुलाया गया हो।

लखबीर सिंह पंजाब के तरन तारन जिले के चीमा खुर्द गांव का रहने वाला था। उसका शव बीते शुक्रवार की सुबह सिंघु बॉर्डर पर मिला था। सिंघु बॉर्डर पर किसान पिछले 11 महीने से कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं।
लखबीर सिंह की हत्या में शामिल निहंग सिखों के ख़ून से सने कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।