लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में बीजेपी को अब एक और झटका लगा है। बीजेपी नेता और कुरुक्षेत्र से दो बार की पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। हाल ही में 3 निर्दलीय विधायकों ने राज्य में बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने की घोषणा कर दी थी। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले ये घटनाक्रम बीजेपी को बेहद परेशान करने वाले साबित हो सकते हैं।