महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में मतदान में धांधली की आशंका जताई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा ने इस संबंध में भारत के चुनाव आयोग यानी ईसीआई को ख़त लिखा है। उन्होंने ख़त में मांग की है कि ईसीआई '1987 जैसी धांधली और मतदाताओं व पीडीपी समर्थकों को डराने-धमकाने' से रोकने के लिए हस्तक्षेप करे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने भी आरोप लगाया है कि मतदान से एक दिन पहले श्रीनगर लोकसभा सीट पर उनके समर्थकों को घेर लिया गया।