दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि अगर लोग 25 मई को आम आदमी पार्टी को वोट देंगे तो उन्हें दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा। केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उनको अंतरिम जमानत दी है।
झाड़ू का बटन दबाएँगे तो मुझे जेल जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 12 May, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दावा कर दिया कि मतदाताओं के एक फ़ैसले से उन्हें 20 दिन बाद जेल नहीं जाना पड़ेगा। जानिए, आख़िर उन्होंने क्या तर्क दिया।

जेल से रिहा होने पर उन्होंने शुक्रवार को समर्थकों को संबोधित किया था और कहा था कि 'देश को तानाशाही से बचाना है'। उन्होंने कहा था कि पूरे देश को इस तानाशाही से लड़ना होगा। इसके बाद उन्होंने शनिवार और रविवार को चुनाव प्रचार किया। दिल्ली में ऐसे एक चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा कि 'अब आप झाड़ू का बटन दबाएँगे तो मुझे जेल जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।'