दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि अगर लोग 25 मई को आम आदमी पार्टी को वोट देंगे तो उन्हें दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा। केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उनको अंतरिम जमानत दी है।
जेल से रिहा होने पर उन्होंने शुक्रवार को समर्थकों को संबोधित किया था और कहा था कि 'देश को तानाशाही से बचाना है'। उन्होंने कहा था कि पूरे देश को इस तानाशाही से लड़ना होगा। इसके बाद उन्होंने शनिवार और रविवार को चुनाव प्रचार किया। दिल्ली में ऐसे एक चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कहा कि 'अब आप झाड़ू का बटन दबाएँगे तो मुझे जेल जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।'
"अब आप झाड़ू का बटन दबाएँगे तो मुझे जेल जाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।"@ArvindKejriwal#DelhiWelcomesKejriwal pic.twitter.com/6V3aRXIDJd
— AAP (@AamAadmiParty) May 12, 2024
उन्होंने मोती नगर में अपने रोड शो के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि मुझे 20 दिनों में वापस जेल जाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि झाड़ू पर वोट मिलने पर उन्हें ऐसा करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
रोड शो के दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। यह रोड शो आप के नई दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में आयोजित किया गया था।
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जेल भेज दिया क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया था। उन्होंने कहा, 'अगर मैं वापस जेल गया तो भाजपा मुफ्त बिजली बंद कर देगी, स्कूलों को ख़राब कर देगी और अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर देगी।'
लोगों से सोमनाथ भारती के लिए वोट करने का आग्रह करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह विषम समय में भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।
दिल्ली के सीएम ने कहा, '
“
मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। इन 20 दिनों में मैं पूरे देश में जाऊँगा और लोगों से अपील करूंगा कि इन तानाशाही ताक़तों को हराओ, वरना ये लोग देश, संविधान और आरक्षण को ख़त्म कर देंगे।
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम
उन्होंने कहा, 'बीजेपी वाले संविधान बदलकर देश के अंदर चुनाव और आरक्षण को ख़त्म कर देंगे।' उन्होंने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि केजरीवल को भगवान ने भेजा है, 20 दिन में बीजेपी को हराने के लिए।'
बता दें कि जेल से बाहर निकलते ही केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, 'क्या मैंने आपको नहीं बताया था कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा? मैं वापस आ गया हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, अब हममें से 140 करोड़ लोगों को ऐसा करना होगा।'
केजरीवाल ने कहा, 'मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्हीं की वजह से मैं आपके सामने हूं। हमें देश को तानाशाही से बचाना है।'
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है इस दौरान उनके द्वारा चुनाव प्रचार करने पर कोई रोक या पाबंदी नहीं रहेगी। दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में वह बीते करीब 50 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद थे। उनको 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। अपने संबोधन में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में उनके इंसुलिन इंजेक्शन 15 दिनों के लिए बंद कर दिए गए।
अपनी राय बतायें