नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इससे पहले कुरुक्षेत्र के इस भाजपा सांसद को दोपहर में विधायक दल का नेता चुना गया था। सैनी के साथ पांच मंत्रियों कंवर पाल गुज्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह चौटाला, जेपी दलाल और बनवारी लाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।