कांग्रेस हाईकमान के ख़िलाफ़ लंबे समय से बग़ावती तेवर अख़्तियार करे बैठे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज रोहतक में परिवर्तन रैली कर अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया। चार दशक से भी अधिक समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हुड्डा के समर्थकों की लंबे समय से माँग रही है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की कमान उनके नेता के हाथों में सौंपी जाए। हुड्डा ने रैली में खुलकर ख़ुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की माँग की है। माना जा रहा है कि अगर पार्टी ने उनकी माँग नहीं मानी तो वह पार्टी को अलविदा कह सकते हैं।