विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से 6015 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। पूर्व ओलंपियन पहलवान से नेता बनीं कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर अपनी चुनावी किस्मत आजमाने उतरी थीं। कांग्रेस ने आखिरी बार यह सीट 2005 में जीती थी। फोगाट की जीत बता रही है कि 19 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस ने जुलाना में जीत हासिल की है।