नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे। फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को श्रीनगर में इसकी घोषणा की। उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में बहुमत के आँकड़े से आगे बढ़ती दिख रही है।
उमर अब्दुल्ला बनेगा जम्मू-कश्मीर का चीफ मिनिस्टर: फारूक
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 8 Oct, 2024
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया। जानिए, सरकार का मुखिया कौन होगा।

फारूक अब्दुल्ला ने यह घोषणा तब की, जब यह साफ़ हो गया कि कांग्रेस-एनसी गठबंधन 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव जीतेगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "10 वर्षों के बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। यहाँ 'पुलिस राज' नहीं बल्कि जनता का राज होगा। हम जेल से निर्दोष लोगों को रिहा करने का प्रयास करेंगे। मीडिया स्वतंत्र रहेगा। हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास बहाल करना होगा।"